• Menu
  • Menu

लंकापल्ली जलप्रपात : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में स्थित खूबसूरत झरना

Lankapalli Waterfall: छत्तीसगढ़ के बस्तर पर प्रकृति मेहरबान है, यहाँ कई खूबसूरत झरने, पर्यटन स्थल है उन्हीं में से एक है लंकापल्ली जलप्रपात जो अभी भी गुमनाम है। इस जलप्रपात के बारे में अभी भी बहुत कम लोग जानते हैं, आइये जानते हैं इस जलप्रपात के बारे में

लंकापल्ली जलप्रपात, बीजापुर छत्तीसगढ़

लंकापल्ली जलप्रपात

छत्तीसगढ़ में बीजापुर जिला मुख्यालय से 33 किमी दक्षिण में लंकापल्ली गांव से सिर्फ 1 किमी की दूरी पर ‘7 कुंडों से युक्त सुंदर मंत्रमुग्ध कर देने वाला अद्भुत जलप्रपात स्थित है। लंकापल्ली बस्ती के पास स्थित होने के कारण इसे लंकापल्ली जलप्रपात कहा जाता है। यह वर्ष के 12 महीनों लगातार बहता रहता है, प्रकृति की गोद में लगातार बहने वाले इस जलप्रपात को गोंडी बोली में स्थानीय रूप से बोक्ता के नाम से जाना जाता है और गोदावरी की एक सहायक नदी चिंतवागु इस जलप्रपात का निर्माण करती है। यह जलप्रपात 150-180 फीट की ऊंचाई से गिरता है और प्रत्येक 20-25 फीट पर एक छोटा कुंड बनाता है। बरसात और सर्दी के मौसम में इस झरने तक पहुंचा जा सकता है।

लंकापल्ली जलप्रपात का फोटो


लंकापल्ली वॉटरफॉल देखने कब और कैसे जाएँ

इस वॉटरफॉल को देखने वर्ष के किसी भी महीने में जा सकते हैं, लेकिन हमारे अनुसार अक्टूबर से फरवरी के महीनों में जाना सबसे अच्छा समय है। जिला मुख्यालय बीजापुर से लंकापल्ली तक आप निजी वाहन से पहुंच सकते हैं और फिर लंकपल्ली से जलप्रपात तक पैदल जा सकते हैं, लंकपल्ली गाँव से जलप्रपात तक की दूरी लगभग 02 किलोमीटर है।

  • वायु मार्ग-   स्वामी विवेकानन्द हवाई अड्डा रायपुर और जगदलपुर हवाई अड्डा
  • रेल मार्ग- निकटतम रेलवे जंक्शन दंतेवाड़ा है।
  • सड़क मार्ग- जगदलपुर से बसें उपलब्ध हैं।

अन्य दर्शनीय स्थल

  • नीलम सरई
  • इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *