• Menu
  • Menu

Tamasin Waterfall : झारखण्ड के चतरा जिले में स्थित तमासीन जलप्रपात के बारे में जानकारी

Tamasin Waterfall Chatra: झारखण्ड में अनेक पर्यटक स्थल है उन्ही में से एक है चतरा जिले में स्थित तमासीन जलप्रपात यह झरना बहुत ही खूबसूरत है। आप अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने यहाँ जा सकते है तो आइये जानते है इस जलप्रपात के बारे में:

Tamasin Waterfall : झारखण्ड के चतरा जिले में स्थित तमासीन जलप्रपात के बारे में जानकारी

तमासीन जलप्रपात

झारखण्ड के रांची से 33 किलोमीटर दूर चतरा जिले के कान्हाचट्टी प्रखंड में स्थित है। यह फाल्गु नदी की सहायक महानी नदी पर स्थित है। तमासीन जलप्रपात की ऊंचाई लगभग 30 फुट है और जिस जगह झरने का पानी गिरता है वहां गहरी खाई बन गयी है। तमासीन जलप्रपात पर्यटक विकास समिति द्वारा वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गयी है जिसके लिए आपको 30 रूपए का फ़ीस देना होगा। इस जलप्रपात के निचे जाने के लिए सीढियाँ बनी से जिसकी सहायता से आप आसानी से इस झरने के पास पहुँच सकते है। ठण्ड और बरसात के मौसम में इस झरने को देखने के लिए काफी ज्यादा संख्या में पर्यटक यहाँ आते है तमासीन जलप्रपात के पास एक गुफा है जिसमे श्रद्धालु माँ तमासीन देवी की पूजा करते है अपनी मनोकामना पूरी होने पर श्रद्धालु इस मंदिर में घी के दिए जलाते है जो की दूर से ही दिखाई देती है।

झरना बहुत ही खूबसूरत है परिवार के साथ समय बिताने के लिए यह जगह बहुत ही उत्तम है। इस वॉटरफॉल को देखने के लिए दूर दूर से लोग आते है नदी के चट्टानों पर जलधाराओ की कलाकृति मन को मोह लेती है।

तमासीन वॉटरफॉल का फोटो


कब और कैसे जाएँ

तमासीन जलप्रपात जाने का सबसे अच्छा समय ठण्ड और बरसात में होता है बरसात के मौसम में इस झरने की ख़ूबसूरती चरम पर होती है यहाँ जाने के लिए आप अपने निजी वाहन या टैक्सी का उपयोग कर सकते है।

  • निकटतम बस स्टैंड : यह चतरा बस स्टैंड से 32 K.M दूर है।
  • निकटतम रेलवे स्टेशन : तोरी रेलवे स्टेशन (चंदवा)
  • निकटतम हवाई अड्डा : रांची हवाई अड्डा

अन्य पर्यटन स्थल

  • बरियो जलप्रपात
  • मालुदाह जलप्रपात

सवाल जवाब

तमासीन झरना हजारीबाग से कितना किलोमीटर है?

हजारीबाग से तमासीन झरना की दुरी 64 किलोमीटर है।

तमासीन झरना जाने का सही समय कौन सा है?

तमासीन झरना जाने का सही समय बरसात और ठण्ड का मौसम है।

तमासीन वॉटरफॉल की ऊंचाई कितनी है?

तमासीन जलप्रपात की ऊंचाई लगभग 30 फिट फुट है।

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *