Panchdhara Waterfall Ambikapur Chhattisgarh: सरगुजा जिले में बहुत से वाटरफाल है उन्ही में से एक है पंचधारा जलप्रपात जो अंबिकापुर के निकट स्थित है। इस जलप्रपात को देखने के लिए दूर दूर से पर्यटक यहाँ आते है इसकी उचाई लगभग 70 से 80 फीट है यदि आप परिवार के साथ कही पिकनिक में जाने का सोच रहे है तो आप यह जा सकते है।

Panchdhara Waterfall: अंबिकापुर के समीप स्थित पंचधारा जलप्रपात के बारे में जानकारी

पंचधारा वॉटरफॉल

पंचधारा जलप्रपात एक पिकनिक स्थल है इस झरना में पानी 70 से 80 फीट की ऊंचाई से गिरता है जो एक आश्चर्यजनक दृश्य बनाता है पंचधारा झरना पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता रहता है। झरने का पानी साफ है और आसपास का क्षेत्र भी साफ है। चूंकि यह क्षेत्र चारों ओर से पेड़-पौधों से घिरा हुआ है इसलिए लोग अक्सर यहाँ पिकनिक मनाने आते हैं। इस जलप्रपात की ख़ूबसूरती आप बरसात के मौसम में देख सकते है।

पंचधारा जलप्रपात अंबिकापुर शहर से 40 से 50 किलोमीटर की दूरी पर नान तमेली गावं से 5 किलोमीटर दूर स्थित है। यहाँ जाने के लिए आप सड़क मार्ग ले सकते है लेकिन कुछ दूर जाने के बाद यह आपको पैदल ही जाना पड़ेगा।

पंचधारा वॉटरफॉल का फोटो


पंचधारा जलप्रपात देखने कब और कैसे जाएँ

जैसा की हमने बताया पंचधारा झरना देखने के लिए बरसात के मौसम में जा सकते है यहाँ जाने के लिए आपको सरगुजा जिले के अंबिकापुर से 40 किलोमीटर दूर दरिमा रोड होते हुए नान तमेली गाँव जाना होगा। जलप्रपात तक पहुंचना बेहद ही आसान है आप अपने निजी वाहन या टैक्सी बुक करके जा सकते हैं। लेकिन कुछ दूर आपको पैदल ही जाना होगा।

  • निकटतम बस स्टैंड : अंबिकापुर बस स्टैंड
  • निकटतम रेलवे स्टेशन : अंबिकापुर रेलवे स्टेशन
  • निकटतम हवाई अड्डा : अंबिकापुर में कोई हवाई अड्डा नही है निकटतम हवाई अड्डा स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा रायपुर है

अन्य पर्यटन स्थल

सवाल जवाब

पंचधारा जलप्रपात अंबिकापुर से कितना दूर है?

पंचधारा जलप्रपात अंबिकापुर से 40 से 50 किलोमीटर है।

पंचधारा जलप्रपात जाने का सही समय क्या है?

बरसात के मौसम से आप पंचधारा जलप्रपात देखने जा सकते है।

पंचधारा वॉटरफॉल कैसे जाये?

जलप्रपात तक पहुंचना बेहद ही आसान है आप अपने निजी वाहन या टैक्सी बुक करके जा सकते हैं। लेकिन कुछ दूर आपको पैदल ही जाना होगा।