• Menu
  • Menu

साहिबगंज में स्थित मोती झरना के बारे में जानें

Moti Jharna Sahibganj Jharkhand: प्रकृति झारखण्ड राज्य के पर मेहरबान है इसलिए तो यहाँ खनिज संपदाओं के साथ खूबसूरत पर्यटन स्थलों की भरमार है उन्हीं में से एक है साहिबगंज जिले में स्थित मोती झरना। यह साहिबगंज जिले के सबसे प्रसिद्ध झरना में से एक है, बरसात के मौसम में इस जलप्रपात की मनमोहक ख़ूबसूरती देखते ही बनती है। ऊँचे ऊँचें पहाड़ और झरने के आसपास लगे केले के पत्ते और आसपास की हरियाली इस जलप्रपात की ख़ूबसूरती में चार चाँद लगा देते हैं।

इस झरने के पास ही मंदिर है जो गुफा के अन्दर है, यह मंदिर शिव जी को समर्पित है जिसे मोती नाथ भी कहते हैं, इस कारण से यहाँ के झरने का नाम मोती झरना पड़ा। शिव मंदिर और झरने की वजह से भारी संख्या में भक्त और पर्यटक आते हैं और मनोरम दृश्य का लुफ्त उठाते हैं। अगर आप कभी साहिबगंज जाएँ तो इस जलप्रपात को देखने और आसपास के मनमोहक दृश्य का लुफ्त उठाने अवश्य जाना चाहिए।

Moti Jharna
Moti Jharna

मोती झरना

मोती झरना साहिबगंज जिले के तालझारी प्रखंड में तालझारी ग्राम से लगभग 2 -3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह झरना राजमहल नामक पहाड़ियों से तीन भागों में विभाजित होकर गिरता है जिसकी ऊँचाई लगभग 50 मीटर है। इस झरने का नाम झरने के पास मोती नाथ (शिव जी) के नाम पर रखा गया है।

तालझारी ग्राम से आप जैसे ही मोती झरना की ओर आयेंगे आपको खूबसूरत नज़ारे दिखने शुरू हो जायेंगे, ऊँचे पहाड़, आसपास की हरियाली आपके मन को मोह लेगी। पर्यटन विभाग ने पर्यटकों को लुभाने के लिए कई तरह के कार्य किये हैं जो काफी सराहनीय है जैसे कई जानवरों की मूर्तियाँ, वाच टावर, बैठेने के लिए सीट इत्यादि। इन सभी के अलावा छोटे बच्चों के लिए झूले के भी व्यवस्था है। आप अपने परिवार के साथ भी आकर अच्छा समय व्यतीत कर सकते हैं।

झरने के पास भी बहुत ही अच्छे ढंग से मंदिर की ओर जाने के लिए और नहाने के लिए पूल जैसी व्यवस्था है जिसमें पर्यटक अक्सर नहाते हैं। स्थानीय लोगों की मान्यता के अनुसार इस झरने के जल से स्नान करने से कई रोग दूर हो जाते हैं। अगर आप प्रकृति प्रेमी या फिर फोटोग्राफी के शौकीन है तो आपको यहाँ जरुर आना चाहिए।

मोती झरने का दृश्य मौसम के अनुसार बदल जाता है, इस झरने को देखने आने का समय मानसून का मौसम है, बरसात में इसमें काफी ज्यादा पानी गिरता है जो दूर से देखने में बेहद ही शानदार दिखाई देता है। अगर आप मोती झरना घूमने जाने का मन बना रहे हैं तो आपको बरसात के मौसम यह फिर ठंड के मौसम में जाना चाहिए।

मोती झरना

मोती झरना कैसे जाएँ

झरना तक जाने के लिए सड़के अच्छी है आप आसानी से अपने दो या चार पहिये वाहनों यह ऑटो के माध्यम से जा सकते हैं

  • निकटतम बस स्टैंड – तालझारी बस स्टैंड
  • निकटतम रेलवे स्टेशन – महाराजपुर रेलवे स्टेशन यह 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है
  • निकटतम हवाई अड्डा हवाई अड्डा रांची हवाई अड्डा और पटना हवाई अड्डा

अन्य पर्यटन स्थल

  • पलामू टाइगर रिजर्व
  • शिवगढ़ी मंदिर

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *