• Menu
  • Menu

मेंदरी घूमर जलप्रपात जो अभी भी गुमनाम है।

Mendri Ghumar Waterfall Bastar : छत्तीसगढ़ के बस्तर में न जाने कितने गुमनाम जलप्रपात है उन्ही में एक है मेंदरी घूमर जलप्रपात। यह स्थान मानसून के मौसम में पर्यटकों और पिकनिक मनाने वाले लोगों को काफी ज्यादा आकर्षित करता है यहाँ स्थानीय लोग अक्सर तीज त्योहारों में पिकनिक मनाने पहुंचते हैं अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं तो एक बार आपको मेंदरी घूमर झरना देखने अवश्य ही जाना चाहिए। आइये मेंदरी घूमर फॉल के बारे में विस्तार से जानते हैं।

मेंदरी घूमर जलप्रपात
मेंदरी घूमर वॉटरफॉल का नजारा

मेंदरी घूमर जलप्रपात

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में जगदलपुर शहर से 24 किलोमीटर की दूरी पर स्थित प्राकृतिक सुंदरता से घिरा एक सुंदर झरना है जिसे मेंदरी घूमर के नाम से जानते हैं। इस झरने की ऊँचाई लगभग 70 मीटर है। यह एक मौसमी झरना है इसलिए गर्मियों के मौसम में पानी काफी कम होता है लेकिन मानसून के दौरान यह उग्र और खूबसूरत दिखाई देता है।

यह आसपास के हरे-भरे जंगल और प्राकृतिक वातावरण के कारण पिकनिक के साथ-साथ एक शानदार पारिस्थितिकी गंतव्य के लिए एक बेहतरीन स्थान है। पहाड़ी के उपरी भाग में समतल पठार अचानक समाप्त हो जाता है, जिससे झरना नीचे हरे-भरे हरे जंगल में गिरता है जो दिखने बहुत ही मनमोहक होता है।

कब और कैसे जायें

हमने ऊपर बताया की यह झरना मौसमी है इसलिए जब भी जायें मानसून से लेकर ठंड के मौसम के बीच में जायें, इस झरना तक पहुंचना बेहद ही आसान है आप अपने निजी वाहन या टैक्सी बुक करके आसानी से पहुंच सकते हैं। यह झरना जगदलपुर से केवल 24 किलोमीटर की दूरी में स्थित है।

  • निकटतम बस स्टैंड : जगदलपुर बस स्टैंड
  • निकटतम रेलवे स्टेशन : जगदलपुर रेलवे स्टेशन
  • निकटतम हवाई अड्डा : जगदलपुर हवाई और रायपुर हवाई अड्डा

निकटतम अन्य पर्यटन स्थल

  • चित्रकोट जलप्रपात : भारत का नियाग्रा इस जलप्रपात के समीप ही है। यह जलप्रपात छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा और प्रसिद्ध जलप्रपात में से एक है। यह इन्द्रावती नदी  में छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के जगदलपुर शहर से 38 किलोमीटर की दुरी पर है।
  • कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान : इस राष्ट्रीय उद्यान में कई पर्यटन स्थल है जो काफ़ी प्रसिद्ध है जैसे तीरथगढ जलप्रपातकोटमसर गुफा इत्यादि। कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान जगदलपुर में 200 वर्ग किलोमीटर में स्थित है।
  • तामड़ा घूमर : यह झरना भी बेहद ही खूबसूरत झरना है जो जगदलपुर से 45 किलोमीटर की दूरी पर हैं, यह भी मेंदरी घूमर की तरह ही मौसमी झरना है। इसकी ख़ूबसूरती बरसात और ठंड के मौसम के बीच देखने को मिलती है।

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *