• Menu
  • Menu

Mainpat : मैनपाट छत्तीसगढ़ का शिमला

Mainpat : Shimla of Chhatisgarh : छत्तीसगढ़ का एक छोटा सा गाँव मैनपाट जिसे प्रकृति ने बहुत ही ख़ूबसूरती के साथ नवाज़ा है, हरे भरे मैदान खूबसूरत झरने और आश्चर्य से भर देने वाले प्राकृतिक स्थल। मैनपाट सरगुजा जिले में विंध्य पर्वतमाला पर है जिसकी समुद्रतल से ऊंचाई लगभग साढ़े तीन हजार फीट है। यहाँ कई सारे पर्यटन स्थल है जो सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करते है साथ ही यहाँ का तापमान कम और सर्दियों में बर्फ़बारी होने की वजह से इसे छत्तीसगढ़ का शिमला कहा जाता है। इसे छोटा तिब्बत भी कहते हैं, क्योकि भारत और चीन के बीच युद्ध होने के बाद वर्ष 1962 में तिब्बतियों को शरणार्थी के रूप में बसाया गया था इस कारण से मैनपाट को छोटा तिब्बत कहते हैं।

Places to See in Mainpat

मैनपाट में देखने के लिए काफी कुछ हैं, यहाँ कई सारे मनोरम स्थल है लेकिन अगर आप कभी मैनपाट के वादियों में आते हैं तो नीचे बताये गए मैनपाट के पर्यटन स्थलों में जाकर मनोरम दृश्य का लुफ्त जरुर उठाना चाहिए।

टाइगर पॉइंट मैनपाट

टाइगर प्वाइंट मैनपाट के प्रमुख आकर्षण का केंद्र है, यहाँ बंदरों के उछल कूद और कल कल करता झरना मनमोहक दृश्य का निर्माण करतें हैं। स्थानीय लोगो के अनुसार कई साल पहले इस क्षेत्र में जंगल के बाघ देखे जाते थे इस वजह से इसका नाम टाइगर पॉइंट पड़ा। टाइगर पॉइंट पर महादेव मुदा नदी झरने का निर्माण करती है यह झरना लगभग 60 मीटर की ऊंचाई से गिरता है।

Tiger point mainpat
Tiger Point Mainpat

जलजली पॉइंट मैनपाट

यह मैनपाट का ऐसा आकर्षण का केंद्र है जहाँ आकर हर कोई बच्चों के की तरह उछलने को मजबूर हो जाता है क्योंकि यहाँ की जमीन बिना भूकंप के हिलती है जी हाँ आपने बिलकुल सही पढ़ा यहाँ पर अगर आप जमीन पर उछलते हैं तो जमीं हिलती है अगर आप मैनपाट आयें तो इस कुदरत के करिश्मे को देखना न भूलें।

Jaljali Point Mainpat

उल्टा पानी

मैनपाट का उल्टापानी हाल ही में अस्तित्व में आया है और यहाँ आकर सैलानी काफी अचंभित हो जाते हैं क्योंकि यहाँ पर पानी का बहाव ऊंचाई की तरफ है साथ ही यहाँ पर सड़क पर खड़ी न्यूट्रल गाड़ी  पहाड़ी की ओर चली जाती है। यहाँ पानी का बहाव विपरीत दिशा में होने के कारण इस जगह का नाम उल्टापानी रखा गया है।

Ulta Pani Mainpat
Ulta Pani Mainpat

जलपरी पॉइंट

जलपरी पॉइंट यहाँ जाने के बाद आप इस झरने को देख कर मोहित हो जायेंगे यह मैनपाट का सबसे खूबसूरत झरना है, यहाँ के स्थानीय लोगों में किदवंती प्रचलित है की यहाँ पर पहले जलपरी दिखाई देती थी बस यही कारण है की यहाँ का नाम जलपरी रखा गया है।

यह पहाड़ियों के बीच गाँव से लगभग 17 km दूर स्थित है, यहाँ मछली नदी पर झरना है जो लगभग 4 मीटर की ऊँचाई से गिरता है जो खूबसूरत दृश्य का निर्माण करता है

Jalpari Fish Point Mainpath
Jalpari Fish Point Mainpath

अगर आप मैनपाट के इस खूबसूरत झरने को देखने आये तो टूरिस्ट गाइड के साथ आये क्योंकि यह झरना घने जंगलो के बीच है और जलपरी पॉइंट तक पहुंचने के लिए आपको पैदल भी चलना होगा। Jalpari Fish Point पिकनिक के लिए बेहतर स्थान है इस कारण कई मौकों पर सैलानी आते हैं और मनोरम दृश्य का लुफ्त उठाते हैं।

मैनपाट कार्निवल

इस महोत्सव की शुरुआत 2012 में मैनपाट कार्निवल नाम किया गया। इस उत्सव में स्कूल, कॉलेज के छात्रों, स्थानीय कलाकारों, छत्तीसगढ़ के कलाकारों, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाता हैं। यह उत्सव हर साल फरवरी माह के शुरुवात के दिनों में आयोजित किया जाता है।

Mainpat Carnival 2022

सरगुजा में मैनपाट महोत्सव 2022 का तीन दिवसीय आयोजन 11, 12 व 13 मार्च को रोपाखर जलाशय के पास होगा।

Best time to visit Mainpat

मैनपाट का सफर रोमांच से भरा है अगर आप मैनपाट आने का मन बना रहें है तो आप साल के किसी भी महीने में आ सकते हैं लेकिन आपको यह ध्यान रखना चाहिए की मैनपाट की ख़ूबसूरती चरम पर, बारिश और ठण्ड के मौसम में होती है। मेरे अनुसार अगर आप मैनपाट के वादियों का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो बारिश या ठण्ड के मौसम में जरुर जाएँ।

अगर आप प्राकृतिक सौन्दर्य के साथ साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का मज़ा लेना चाहते हैं तो आपको मैनपाट कार्निवाल के दौरान आपको मैनपाट घुमने जाना चाहिए।

How to reach Mainpat

मैनपाट छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगभग 362 किलोमीटर है  और अंबिकापुर से लगभग 50 किलोमीटर की दुरी पर है।  आप अंबिकापुर तक ट्रेन से आ सकते हैं उसके आप अपनी सुविधा के अनुसार मैनपाट पहुँच सकते हैं।

  • नजदीकी रेलवे स्टेशन – अंबिकापुर रेलवे स्टेशन
  • नजदीकी हवाई अड्डा – स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा रायपुर

Resort in Mainpat

  • Saila tourist resort , Mainpat
  • Anmol hotel and resort

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *