• Menu
  • Menu

लिब्रा वॉटरफॉल: अंबिकापुर के समीप स्थित खूबसूरत जलप्रपात

इस लेख में हम अंबिकापुर के समीप स्थित लिब्रा वॉटरफॉल के बारे जानेंगे। छत्तीसगढ़ के सरगुजा क्षेत्र में कई सारे पर्यटन स्थल हैं जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं लेकिन सोहगा लिब्रा जलप्रपात के बारे में अभी भी काफी कम लोगों को पता है आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

लिब्रा वॉटरफॉल: अंबिकापुर के समीप स्थित

लिब्रा वॉटरफॉल

लिब्रा वॉटरफॉल जिसका पूरा नाम सोहगा लिब्रा जलप्रपात है, यह अंबिकापुर से लगभग 15 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है। यह घुनघुट्टा डैम के दायें नहर से निकलने वाले पानी की वजह से इस जलप्रपात का निर्माण होता है। अंबिकापुर के शहर के करीब होने की वजह से छुट्टियों के दिन भारी संख्या में लोग यहाँ पहुचंते हैं और जलप्रपात के पानी में एन्जॉय करते हुए नहाते हैं। वॉटरफॉल के पास ज्यादा गहराई न होने की वजह से यहाँ जाने वाले पर्यटक पानी में खूब एन्जॉय करते हैं।

इस वॉटरफॉल का पानी घुनघुट्टा नदी में मिलता है। यह पिकनिक के लिए भी परफेक्ट जगह है, इस वॉटरफॉल के आसपास के हरे भरे खेत मनमोहक दृश्य का निर्माण करते हैं, इसके अलावा घुनघुट्टा डैम कुछ ही दुरी पर है आप वहाँ भी घुमने जा सकते हैं।

आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए की अगर घुनघुट्टा डैम के दायें नहर को अगर बंद कर दिया जाये तो इस जलप्रपात में पानी देखने को नही मिलेगा।

यह भी देखें: रहस्यमयी ठिनठिनी पत्थर के बारे में जानें

लिब्रा वॉटरफॉल तक कैसे पहुंचें

सबसे अच्छी बात यह है की इस जलप्रपात तक पहुंचना बेहद ही आसान है, सड़के भी अच्छी और आप अपने चार पहिये वाहन से भी यहाँ तक पहुँच सकते हैं, यह अंबिकापुर से लगभग 15 किलोमीटर की दुरी पर है।

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *