• Menu
  • Menu

Kapildhara Waterfall : कपिलधारा जलप्रपात के बारे में जानकारी

Kapildhara Waterfall Amarkantak : कपिलधारा जलप्रपात मध्यप्रदेश के अनुपपुर जिले में स्थित सबसे प्रमुख पर्यटन स्थल में से एक है बरसात के मौसम में इस स्थान की ख़ूबसूरती चरम पर होती है परिवार के साथ समय बिताने के लिए दूर दूर से पर्यटक यहाँ आते है इस क्षेत्र के दर्शनीय स्थान और शांत वातावरण पर्यटकों को बहुत आकर्षित करते हैं। पर्यटकों के लिए यह स्थान हर महीने खुला रहता है आप किसी भी महीने में इस जगह पर जा सकते है तो आइये जानते है कपिलधारा जलप्रपात के बारे में

Kapildhara Waterfall : कपिलधारा जलप्रपात के बारे में जानकारी

कपिलधारा जलप्रपात

कपिलधारा जलप्रपात भारत के केंद्रीय राज्य मध्य प्रदेश के अमरकंटक क्षेत्र में स्थित है। इस जलप्रपात का उद्गम नर्मदा नदी से हुआ है यह नर्मदा कुंड से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। नर्मदा नदी का पवित्र जल जमीन स्तर से लगभग 100 फीट की ऊंचाई से उतरता है। महान ऋषि कपिल जो यहां रहते थे और कठोर धार्मिक तपस्या करते थे उन्हीं के नाम पर इस झरने का नाम कपिल धारा पड़ा। प्राचीन शास्त्रों के अनुसार, कपिल मुनि को यहां स्वर्गीय प्रकाश प्राप्त करने का दावा किया जाता है। कपिल आश्रम में उन्होंने ‘सांख्य दर्शन’ भी लिखा, जो गणित पर एक उन्नत ग्रंथ है। कपिलधारा आश्चर्यजनक पहाड़ों, गहरे जंगल और निचले ढलानों से घिरा हुआ है। यदि आप अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने का सोच रहे है तो ये जगह आपके लिए ही है आप यहाँ के खूबसूरत दृश्य का नजारा अपने परिवार के साथ ले सकते है

कपिलधारा जलप्रपात का फोटो


कपिलधारा जलप्रपात कब और कैसे जाएँ

कपिलधारा जलप्रपात जाने का सबसे अच्छा समय बरसात का मौसम है इस समय इस झरने की ख़ूबसूरती चरम पर होती है यहाँ जाने के लिए आप अनुपपुर से अपने निजी वाहन या टैक्सी के द्वारा भी जा सकते है परिवार के साथ समय बिताने के लिए यह उत्तम जगह है

  • निकटतम बस स्टैंड : अनुपपुर बस स्टैंड
  • निकटतम रेलवे स्टेशन : अनुपपुर रेलवे स्टेशन
  • निकटतम हवाई अड्डा : जबलपुर हवाई अड्डा

अन्य पर्यटन स्थल

  • दुधधारा
  • ज्वालेश्वर महादेव
  • शंभू धारा और दुर्गा धारा

सवाल जवाब

कपिलधारा जलप्रपात की उंचाई कितनी है?

इस झरने की ऊंचाई लगभग 100 फिट है

कपिलधारा जलप्रपात किस नदी पर है?

यह झरना नर्मदा नदी पर स्थित है

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *