• Menu
  • Menu

बिलासपुर में स्थित कानन पेंडारी के बारे में जानें

Kanan Pendari Zoological Garden Bilaspur: छत्तीसगढ़ में मुख्यतः 03 चिड़ियाघर है जिनमे से कानन पेंडारी जूलॉजिकल गार्डन सबसे प्रसिद्ध है। यहाँ आपको कई प्रजाति के जानवर, मछली सांप इत्यादि देखने को मिलेंगे। इन सभी के अलावा यह छोटे बच्चों के लिए झूले भी हैं जो बच्चों को काफी ज्यादा आकर्षित करते हैं।

छत्तीसगढ़ के विभिन्न जगह से लोग जब भी बिलासपुर जाते हैं तो कानन पेंडारी घुमने जाने का प्लान सबसे पहले बनाते हैं। यह बिलासपुर शहर के एकदम करीब है इस कारण प्रतिदिन पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है। अगर आप कभी बिलासपुर जाएँ तो एक बार कानन पेंडारी अवश्य जाना चाहिए। आइये अब जानते हैं इस छोटे चिड़ियाघर के बारे में

कानन पेंडारी बिलासपुर
Kanan Pendari Bilaspur

कानन पेंडारी जूलॉजिकल गार्डन

कानन पेंडारी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर से 10 किलोमीटर दूर मुंगेली रोड पर सकरी के पास स्थित है। इस जूलॉजिकल गार्डन की स्थापन वर्ष 2004 -2005 में किया गया। यह लगभग 114.636 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है। यहाँ लगभग 70 प्रजातियों के वन्यजीव है जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं।

यहाँ पर्यटकों के लिए अच्छी व्यवस्था है, कई जगहों पर पीने का पानी के लिए वाटर कूलर, बेंच, शौचालय, सफारी कार और बच्चों के खेलने के लिए झूले इत्यादि है। पूरे चिड़ियाघर को पैदल घुमने में लगभग 2 -3 घंटे का समय लग जाता है इसलिए जब भी आयें समय निकल कर आये ताकि आप यहाँ की जानवरों के उछल कूद, खूबसूरत परिंदों को निहार सकें।

प्रवेश शुल्क

CategoryTicket Cost per head
Adult ( Indian)Rs 50/- per head
Child (Indian)Rs 20/- per head
Adult (Foreign)Rs 100/- per head
Child (Foreign)Rs 50/- per head

टाइमिंग

OpenedAll Days of the Week
ClosedOn Monday’s
Summer Opening Hours8.00 am to 6.00 pm
Winter Opening Hours9:00 AM to 5:30 PM

कानन पेंडारी का फोटो


कानन पेंडारी कैसे जाएं

यहाँ पहुंचना बेहद ही आसान है आप अपने वाहन या टैक्सी, बस के माध्यम से जा सकते हैं।

  • निकटतम बस स्टैंड – बिलासपुर बस स्टैंड
  • निकटतम रेलवे स्टेशन – बिलासपुर रेलवे स्टेशन, उसलापुर रेलवे स्टेशन
  • निकटतम हवाई अड्डा – स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा रायपुर

Places To Visit Near Kanan Pendari

  • देवरानी जेठानी मंदिर : अगर आपको पुरातात्विक स्थलों, प्राचीन मूर्तियों, मंदिर इत्यादि देखने का शौक है तो आपको तालागाँव में स्थित देवरानी जेठानी मंदिर अवश्य जाना चाहिए। यहाँ स्थित रूद्र शिव की प्रतिमा बेहद प्रसिद्ध है।
  • खूंटाघाट डैम : खारंग नदी पर बना खूंटाघाट डैम आपपास के लोगों के लिए बहुत ही आकर्षण का केंद्र है। अक्सर बिलासपुर के लोग अपने दोस्तों के साथ घुमने जाते हैं।

सवाल जवाब

जब भी हम कभी किसी पर्यटन स्थल जाते हैं तो उस स्थल से सम्बंधित कई सवाल हमारे मन में होते हैं इसलिए हमने कुछ सामान्य सवालों के जवाब नीचे दिए हैं जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं।

कानन पेंडारी का खुलने का समय क्या है?

गर्मी के दिनों में – 8.00 am to 6.00 pm
सर्दी के दिनों में – 9:00 AM to 5:30 PM

क्या कानन पेंडारी सोमवार को बंद रहता है?

जी हाँ ! हर सोमवार को बंद रहता है

बिलासपुर से कानन पेंडारी की दूरी कितनी है?

बिलासपुर से चिड़ियाघर की दूरी लगभग 10 किलोमीटर है।

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 comments