• Menu
  • Menu

Jungle Safari Raipur : नया रायपुर में स्थित जंगल सफारी के बारे में जाने

Jungle Safari Raipur Chhattisgarh : आपने पिंजरे में कैद जानवरों को जरूर देखा होगा लेकिन क्या हो अगर आप पिंजरे के अंदर हों और बाहर खतरनाक जंगली जानवर, ऐसा पल आपको ज़िन्दगी भर के लिए याद रहेगा। अगर आप प्रकृति प्रेमी है ओर ऐसे ही पल को यादगार बनाना चाहते है तो jungle safari Raipur आप के लिए ही है। छत्तीसगढ़ में कई सारे पर्यटन स्थल है जो बहुत प्रसिद्ध है लेकिन रायपुर का जंगल सफारी पूरे एशिया में एक मात्र ऐसा सफारी है जो इंसानों द्वारा बनाया गया है और सबसे कमाल की बात यह है कि इसे शहर के बीचों बीच बसाया गया है आइए हम विस्तार से रायपुर के जंगल सफारी के बारे में जानते है।

Jungle Safari Raipur

Jungle Safari Raipur

जंगल सफारी नया रायपुर, खंडवा ग्राम के नज़दीक नया रायपुर के बीच में स्थित है जो 800 एकड़ में फैला हुआ है, यह एशिया का एक मात्र मानव निर्मित जंगल सफारी है इसकी लागत लगभग 200 करोड़ रुपए है। इसका उद्घाटन नरेंद्र मोदी जी ने 1 नवंबर 2016 को किया था। जंगल सफारी रायपुर में आपको कई तरह के जानवर और वनस्पति देखने को मिलेंगे साथ ही यहां 130 एकड़ में खंडवा जलाशय है जो अपनी ओर कई सारे प्रवासियों परिंदो को अपनी ओर आकर्षित करता है। जंगल सफारी में चारो ओर हरियाली और जानवरों को उनके प्राकृतिक आवास में विचरण करते देखना दिल को सुकून देता है।

रायपुर का जंगल सफारी अभी भी पूर्ण रूप से बनकर तैयार नहीं हुआ है, वर्तमान में 4 सफारी और 11 बाड़ों में वन्य जीवों को रखा गया है। यहां रॉयल बंगाल टाइगर, व्हाइट टाइगर, एशियन लायन, नीलगाय, काला हिरण, घड़ियाल और अन्य वन्य जीवों को पर्यटक आसानी से देख सकते हैं।

जंगल सफारी रायपुर में पर्यटकों के लिए बहुत ही बढ़िया व्यवस्था किया गया है, आप आसानी से ऑनलाइन टिकट  या ऑफलाइन टिकट बुक कर सकते हैं, यहां पर्यटकों के लिए एसी बस, नॉन एसी बस, इत्यादि उपलब्ध है। बसों में आपको गाइड मिलेंगे जो आपको हर सफारी, और जानवरो के बारे में जानकारी देते है जो पर्यटकों के लिए उपयोगी हैं। जंगल सफारी के बड़े भाग में जलाशय है जो यहां की खूबसूरती में चार चांद लगाता है साथ ही आप बोटिंग का लुफ्त उठा सकते हैं।

Chhattisgarh Jungle Safari Raipur Entry Fee

यहां पर टिकट के कीमत को एसी और नॉन एसी में बांटा गया है

DetailsA.C. Rate (INR)Non-A.C. Rate (INR)
Indian  
18 years and above150.00100.00
12 – 18 years50.0025.00
0 – 12 yearsNo ChargesNo Charges
School  
Students50.0025.00
Staff150.00100.00
Foreigner  
18 years and above1000.00500.00
Below 18 years800.00400.00

जंगल सफारी रायपुर में प्रत्येक सोमवार को अवकाश रहता है, इसलिए जंगल सफारी पर्यटकों के लिए बंद रहता है। 1 मार्च से 30 सितंबर तक सुबह 10:00 बजे से 4:00 बजे तक और 1Oct से 28th / 29th Feb के दौरान 09:30 बजे से 03:30 बजे तक प्रवेश कर सकते हैं।

How to reach

जंगल सफारी रायपुर आप आसानी से पहुंच सकते हैं।

  • Address: Nandan Van Zoo & Safari Sector 39, Naya Raipur (C.G.)
  • नज़दीकी हवाई अड्डा – स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा रायपुर, केवल 15 किलोमीटर की दूरी पर है। आप बस या टैक्सी से पहुंच सकते हैं।
  • नज़दीकी रेलवे स्टेशन – रायपुर रेलवे स्टेशन, 30 किलोमीटर की दूरी पर है, जहां से सिटी बस या टैक्सी के द्वारा पहुंच सकते हैं।

Places To Visit Near Jungle Safari Raipur

  • पुरखौती मुक्तांगनछत्तीसगढ़ के समृद्ध संस्कृति और आदिवासियों के रहन सहन के झलक देखना चाहते हैं तो आपको रायपुर में स्थित पुरखौती मुक्तांगन अवश्य जाना चाहिए।
  • महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय – भारत के सबसे पुराने संग्रहालय में से एक है इस संग्रहालय में आपको प्राचीन मूर्तियां, शिलालेख, बौद्ध कांस्य, कपड़े गहने इत्यादि है साथ ही यहां आपको कला, विज्ञान, धर्म, साहित्य, दर्शन इत्यादि से संबंधित पुस्तकों का समृद्ध संग्रह देखने को मिलेगा।
  • राजीव लोचन मंदिरराजिम जिसे छत्तीसगढ़ का प्रयाग कहा जाता है। यहां पर सबसे प्राचीन मंदिर है राजीव लोचन मंदिर जो भगवान विष्णु को समर्पित है। माघ पूर्णिमा में यहां शानदार मेला लगता है जिसमें देशभर के भक्त और पर्यटक आते हैं और दर्शन करते हैं। यह रायपुर के समीप है आप आसानी से यहां पहुंच सकते हैं।

web title – Jungle Safari Raipur Chhattisgarh, Jungle safari Raipur in Hindi,

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *