• Menu
  • Menu

कोरिया जिले में स्थित गौरघाट जलप्रपात के बारे में जानें

Gaurghat Waterfall : छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में कई सारे वॉटरफॉल/ जलप्रपात है जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं उन्ही में से एक है गौरघाट जलप्रपात। इस खूबसूरत झरने से काफी कम लोग परिचित हैं। घने जंगलों के बीच और उबड़ खाबड़ रास्तों से होते हुए जब इस झरने तक पहुंचते हैं और अपनी आँखों से निहारेंगे तो आपकी थकान छु मंतर हो जाएगी। वॉटरफॉल के आसपास के पेड़ पौधे और भी खूबसूरत दृश्य का निर्माण करते हैं। आइये अब हम इस झरने के बारे में जानते हैं।

गौरघाट जलप्रपात

गौरघाट जलप्रपात

गौरघाट जलप्रपात कटगोड़ी से 20 कि.मी. दूर तरा एवं बसेर ग्राम के समीप घने जंगलों के बीच हसदेव नदी पर स्थित है। इस इस जलप्रपात की ऊँचाई लगभग 60 फीट है और मौसम के अनुसार इसके चौड़ाई में परिवर्तन होता। मानसून के मौसम में इस वॉटरफॉल का रौद्र रूप देखने को मिलता है।

इस वॉटरफॉल का प्राचीन नाम गौरघाघ जलप्रपात था जिसे आज भी स्थानीय लोग इसी नाम से पुकारते हैं। एक बड़े से चट्टान से गिरता पानी और साथ ही इसके आसपास हरे भरे पेड़ पौधे है इसकी ख़ूबसूरती में चार चाँद लगाते हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार ऐसा माना जाता है की इस जलप्रपात के जल कुंड में गौर पशु विश्राम किया करते थे इसी वजह से नाम स्थानीय लोग इसे गौरघाघ बोलते हैं। इसके अलावा यहाँ के कुंड की गहराई अत्यधिक है इसलिए जब भी जाये तो सावधानी जरुर बरतें।

इस जलप्रपात के बारे में काफी कम लोग जानते हैं और वॉटरफॉल तक पहुंचने के लिए ख़राब रास्ते की वजह से काफी कम पर्यटक आते हैं ।आसपास के लोग ही तीज त्योहारों पर पिकनिक मनाने पहुंचते हैं। स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए यह पिकनिक मनाने के लिए सबसे अच्छा स्थल है

Gaurghat Waterfall

गौरघाट जलप्रपात कैसे जाएँ

गौरघाट जलप्रपात बैकुंठपुर से लगभग 43 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत नगर में स्‍थापित वन विभाग चेक पोस्‍ट के बगल से पक्‍की सड़क के माध्‍यम से ग्राम तर्रा उसके बाद वहॉं से लगभग 07 किलोमीटर कच्चे रास्ते को सफर करके जलप्रपात तक स्‍वयं के दो पहिये या चार पहिये वाहन से पहुंच सकते हैं।

  • निकटतम बस स्टैंड –
  • निकटतम रेलवे स्टेशन – बैकुंठपुर रेलवे स्टेशन
  • निकटतम हवाई अड्डा – स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा रायपुर

निकटतम पर्यटन स्थल

  • अमृतधारा जलप्रपात – कोरिया जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 43 और नागपुर ग्राम पंचायत से 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह झरना छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े और खूबसूरत जलप्रपात में से एक है। इस जलप्रपात को अपनी नज़रों से देखने के लिए लोग दूर दूर से देखने आते हैं। 
  • रामदाह जलप्रपात – यह जलप्रपात कोरिया जिले का सबसे खूबसूरत जलप्रपात में से एक है। चट्टानों से टकराते हुए गिरता पानी दूध की तरह दिखाई देता है। यह बैकुंठपुर से लगभग 160 किलोमीटर दूर बनास नदी में स्थित है। इसकी ऊँचाई लगभग 120 फीट और चौड़ाई लगभग 25 फीट हैं।

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *