• Menu
  • Menu

जशपुर जिले के दनगरी जलप्रपात के बारे में जानें

Dangari Waterfall Jashpur: छत्तीसगढ़ में कई सारे धार्मिक और प्राकृतिक पर्यटन स्थल हैं। अगर हम इसी कड़ी में जशपुर जिले के पर्यटन स्थल के बारे में बात करें तो यहाँ अभी भी कई सारे प्राकृतिक जलप्रपात ऐसे हैं जो अभी भी गुमनाम है उन्हीं में से एक है दनगरी जलप्रपात। इस जलप्रपात के बारे में काफी कम लोग जानते है क्योंकि यह घने जंगलों में हैं और वहाँ तक पहुँचने के लिए मार्ग भी अच्छा नही है। अगर हम इसकी ख़ूबसूरती की बात करें तो यह छत्तीसगढ़ के सबसे खूबसूरत झरनों में से एक है। आसपास घने जंगल, लगभग 100 फीट की ऊँचाई से गिरता पानी और चिड़ियों की चचाहट मंत्रमुग्ध कर देता है।

Dangari Waterfall
Dangari Waterfall

दनगरी जलप्रपात

दनगरी जलप्रपात छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में बगीचा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम सुलेसा व पंडरापाठ के बीच घने जंगलों में स्थित है। इस जलप्रपात की ऊँचाई लगभग 100 फीट है और तीन भागों में गिरता है दूर से देखने में ऐसा लगता है मानो एक साथ कई झरने हों। आसपास के हरे भरे जंगल और बहती हुई नदी खूबसूरत दृश्य का निर्माण करते हैं। यह स्थान प्रकृति प्रेमीयों के लिए स्वर्ग से कम नही है चट्टानों से टकराते हुए गिरता पानी दूध की तरह सफ़ेद दिखाई देते हैं और गिरते हुए पानी की आवाज काफी दूर से ही सुनाई देती है। जब ढलते हुए सुरज की किरणें पहाड़ी से टकराकर झरने पर पड़ती है जलप्रपात के पानी की चमक देखते ही बनती है। बहुत ही शानदार जलप्रपात है इसे देखने एक बार जरुर आना चाहिए।

यह स्थानीय लोगों के लिए पिकनिक मनाने के लिए सबसे अच्छा स्थल है यहाँ स्थानीय लोग अक्सर पिकनिक मनाने आते रहते हैं। जलप्रपात तक पहुंचने के लिए लगभग 2 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है और बहती नदी को पार करना पड़ता है मानसून में नदी का बहाव काफ़ी तेज़ होता है इसलिए जब भी जाएँ सावधानी जरुर बरते।

दनगरी जलप्रपात
दनगरी जलप्रपात

कब और कैसे जाएँ

आप दनगरी वॉटरफॉल को देखने किसी भी महीने में जा सकते हैं लेकिन मेरे अनुसार अक्टूबर से फ़रवरी माह के बीच में जाना चाहिए। अगर आप इसके रौद्र रूप को देखना चाहते हैं तो आपको मानसून में जाना चाहिए। मानसून में जाने के दौरान कई दिक्कतों का सामना कर पड़ सकता है लेकिन आपको एक अलग ही नज़ारा देखने को मिलेगा।

यह झरना बगीचा से लगभग 38 किलोमीटर और अंबिकापुर से लगभग 80 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है। इस जलप्रपात तक पहुंचने के लिए आप अपने दो या चार पहिये वाहनों की मदद से जा सकते हैं। जलप्रपात से लगभग एक या दो किलोमीटर पहले आपको गाड़ी को पार्क करना होगा उसके बाद पैदल जा सकते हैं।

  • निकटतम बस स्टैंड – जशपुर बस स्टैंड यह रायगढ़, अंबिकापुर, रांची के साथ जुड़ा हुआ है।
  • निकटतम रेलवे स्टेशन – अंबिकापुर रेलवे स्टेशन और रांची रेलवे स्टेशन
  • निकटतम हवाई अड्डा – स्वामी विवेकानन्द हवाई अड्डा रायपुर

निकटतम अन्य पर्यटन स्थल

  • कैलाशगुफा –  जशपुर जिले के सभी पर्यटन स्थलों में से यह एक ऐसा पर्यटन स्थल हैं जहाँ काफ़ी ज्यादा संख्या में पहुंचते हैं। यहाँ हर वर्ष शिवरात्रि में भव्य मेला लगता है जिसमे दूर दूर से लोग शामिल होते हैं। स्थैनिया लोगों में मान्यत है की संत गहिरा गुरु ने यहीं तपस्या कर शंकर जी को प्रशन्न किया था।
  • राजपुरी झरना – राजपुरी झरना जशपुर से लगभग 90 किलोमीटर की दूरी पर बगीचा के पास स्थित है। इस झरना की ओर प्रकृति प्रेमी खींचे चले आते हैं। इसके साथ ही यह झरना पिकनिक के लिए सबसे अच्छे स्थलों में से एक है।
  • कैथोलिक चर्च  कुनकुरी – यह चर्च ईसाई धर्मावलंबियों का आस्था का केंद्र हैं। कुनकुरी का कैथोलिक चर्च दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा चर्च है। इसे रोजरी की महारानी के नाम से भी जाना जाता है। इस चर्च में एक साथ लगभग 10 हजार लोग एक साथ प्रार्थना कर स्क्कते हैं। इसे देखने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं।

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *