• Menu
  • Menu

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के पर्यटन स्थल कौन कौन से हैं यहाँ जानें

Balrampur Chhattigarh Tourist Destination: बलरामपुर जिला छत्तीसगढ़ के उत्तरी भाग में स्थित है, इस जिले का निर्माण 17 जनवरी 2012 को सरगुजा विभाजित करके किया गया। इस जिले में कई सारे पर्यटन स्थल हैं जो आसपास के पर्यटकों को अपनी आकर्षित करते हैं। आइये छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित बलरामपुर जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल के बारे में जानते हैं।

बलरामपुर जिले के पर्यटन स्थल
छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित बलरामपुर जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल

तातापानी

अगर बलरामपुर जिले के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल या घुमने लायक जगहों के बारे में बात करें तो सबसे पहला नाम तातापानी का आता है। तातापानी में गर्म जल के कई सारे कुंड हैं जहाँ से गर्म पानी निकलता है। यहाँ से निकलने वाला पानी इतना गर्म होता है की लोग आलू, अंडा आसानी से उबाल लेते हैं। इन सभी के अलावा इन कुंड के समीप कई एक विशाल शिव की प्रतिमा है। यहाँ हर वर्ष मकर संक्राति में भव्य मेले का आयोजन किया जाता है, इस मेले में दूर दूर से लोग शामिल होने आते हैं।

तातापानी
तातापानी में स्थित विशाल शिव की प्रतिमा

पवई जलप्रपात

बलरामपुर जिले का दूसरा सबसे पॉपुलर पर्यटन स्थल पवई वॉटरफॉल है जो पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता है। यह जलप्रपात सेमरसोत अभ्यारण में चनान नदी में स्थित है। इस जलप्रपात की ऊँचाई लगभग 90 मीटर है। जब भी कोई तीज त्यौहार होता है आसपास के लोग पिकनिक मनाने पवई जलप्रपात जाते हैं। इस झरने के आसपास हरियाली इसकी ख़ूबसूरती में चाँद लगाते हैं। अगर आप कभी बलरामपुर जाए तो एक बार पवई जलप्रपात को देखने अवश्य जाना चाहिए।

पवई जलप्रपात
पवई जलप्रपात बलरामपुर छत्तीसगढ़

डीपाडीह के प्राचीन मंदिर

अगर आपको पुरातात्विक स्थलों में रूचि है तो बलरामपुर जिले के डीपाडीह गाँव में जा सकते हैं। इस गाँव के आसपास के क्षेत्र में कई सारे मंदिरों और मूर्तियों के अवशेष मिले हैं। इन सभी अवशेषों को एक स्थान पर रखा गया है जिसे प्राचीन शिव मंदिर के नाम से जानते हैं। यहाँ स्थित उरांव टोला शिव मंदिर, सावंत सरना का द्वार, महिषासुर मर्दिनी की मूर्ति, पंचायतन शैली में निर्मित शिव मंदिर लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं।

प्राचीन मूर्ति

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *